ईरान की इस महिला खिलाड़ी ने हिजाब निकालकर खेला शतरंज

बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (15:41 IST)
दुबई: ईरान की महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम ने एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिना हिजाब के हिस्सा लिया है।
 
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के शुरु होने के बाद किसी भी प्रतियोगिता में बिना हिजाब के दिखाई देने वाली यह पहली महिला खिलाड़ी हैं। ईरान में सितंबर के मध्य में 22 वर्षीय ईरानी कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत के बाद हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन की शुरूआत हुयी थी। पुलिस ने अमिनी को ‘अनुचित पोशाक’ के आरोप में हिरासत में लिया था।
 
ईरान के समाचार आउटलेट ख़बरवर्ज़ेशी और एतेमाद ने सोमवार को रिपोर्ट एक में कहा कि सारा खादेम ने अल्माटी, कजाकिस्तान में फिडे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में बिना हिजाब के बिना भाग लिया था। ईरान के सख्त ड्रेस कोड के तहत सिर पर स्कार्फ़ अनिवार्य है।
 
दोनों आउटलेट्स द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें टूर्नामेंट के दौरान सिर पर बिना स्कार्फ़ की हैं। ख़बरवर्ज़ेशी ने सिर पर स्कार्फ़ पहने हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, लेकिन बिना यह बताए कि क्या यह उसी कार्यक्रम में ली गई थी। खादम के इंस्टाग्राम पेज पर टूर्नामेंट या रिपोर्ट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की वेबसाइट के अनुसार 1997 में पैदा हुई खादेम को दुनिया में 804वां स्थान मिला है। 25-30 दिसंबर के आयोजन के लिए वेबसाइट ने उन्हें रैपिड और ब्लिट्ज दोनों प्रतियोगिताओं में एक प्रतिभागी के रूप में सूचीबद्ध किया।
 
इससे पहले ईरान की पर्वतारोही एल्नाज़ रेकाबी ने अक्टूबर में बिना सिर पर स्कार्फ़ के दक्षिण कोरिया में भाग लिया और बाद में कहा कि उसने अनजाने में ऐसा किया था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी