सरबजोत सिंह ने ISSF World Cup में एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक (Video)

बुधवार, 22 मार्च 2023 (16:32 IST)
भोपाल: भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला जबकि वरूण तोमर को इसी स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।भारतीय महिला एयर पिस्टल निशानेबाज हालांकि पदक नहीं जीत सकीं। मनु भाकर, दिव्या सुब्बाराजू और रिदम सांगवान को पराजय हाथ लगी।

दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे।सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया।

And its a GOLD medal
Sarabjot Singh wins Gold medal & Varun Tomar wins Bronze medal in 10m Air Pistol event of Shooting World Cup (New Delhi).
Sarabjot hammers Ruslan Lunev of Azerbaijan 16-0 in Gold medal match. pic.twitter.com/jZvTgS3mhx

— India_AllSports (@India_AllSports) March 22, 2023
चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे।रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये। वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।आईएसएसएफ के नये प्रारूप के तहत फाइनल में एक शॉट जीतने पर दो अंक मिलते हैं और 16 अंक पहले पूरे करने वाला विजेता होता है।


CONGRATULATIONS GOLDEN BOY!!#SarabjotSingh wins #GOLD Medal in the men’s 10m Air Pistol at #ISSFJuniorWorldCup.#SarabjotSingh #GoldMedal #Mens10mAirPistolEvent #ShootingWorldCup #AirPistol pic.twitter.com/MrFKvTgrVm

— Aditya Bhardwaj (@ImAdiYogi) March 22, 2023
महिला वर्ग में दिव्या ने क्वालीफिकेशन दौर में 579 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वह फाइनल में पांचवें स्थान पर रही जबकि चीन की लि शूइ ने स्वर्ण, जर्मनी की डोरीन वी ने रजत और चीन की वेइ कियान ने कांस्य पदक जीता।रिदम और मनु रैंकिंग दौर में जगह नहीं बना सकी और क्वालीफाइंग दौर में 13वें तथा 16वें स्थान पर रहीं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी