सरदार करेंगे सुल्तान अजलान कप में भारत का नेतृत्व

गुरुवार, 26 मार्च 2015 (12:12 IST)
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज मिडफील्डर सरदार सिंह अगले महीने मलेशिया में होने वाले 24वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे।
 

हॉकी इंडिया (एचआई)ने बुधवार को बताया कि 5 से 12 अप्रैल तक मलेशिया के इपोह में होने वाले 24वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व सरदार सिंह को दिया गया है जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश को उपकप्तान बनाया गया है।

सरदार ने टीम के नेतृत्व को लेकर कहा कि टूर्नामेंट के लिए घोषित टीम बिलकुल चैंपियंस ट्रॉफी जैसी ही है बस सतबीर सिंह, मनदीप सिंह और चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम को शामिल किए जाने से हमारे लिए आक्रमण का विकल्प बढ़ेगा। मुझे लगता है कि एचआईएल 2015 में अपनी टीमों के लिए किए गए प्रदर्शन की बदौलत ही यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

भारतीय टीम के नए कोच पॉल वान एस ने कहा ‍कि टीम के कोच के बतौर यह मेरा पहला टूर्नामेंट होगा और मेरी पूरी कोशिश एक बेहतर शुरुआत करने की होगी। मैं अभी टीम के खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल रहा हूं। मैंने टीम के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा है और इनके प्रदर्शन से मुझे पूरा यकीन है कि हम एक इकाई के बतौर शानदार शुरुआत करेंगे।

टूर्नामेंट जीतने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया, मलेशिया और कनाडा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। टीम का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को कोरिया से होगा।

अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर- पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह।
डिफेंडर- गुरबाज सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, वीआर रघुनाथ। मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, धर्मवीर सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम, एसके उथप्पा। फॉरवर्ड- रमनदीप सिंह, एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, निकिन तिमैया, सतबीर सिंह, मनदीप सिंह। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें