नई दिल्ली। बुलंद हौसलों के साथ एफआईएच वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में भाग लेने के लिए सोमवार देर रात बेल्जियम के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन टीमों में आना है।
सरदार ने बेल्जियम रवानगी से पूर्व इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा, बेल्जियम पहुंचने के बाद वहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए हमारे पास दस दिन का समय रहेगा। मुख्य टूर्नामेंट से पहले हमारे पास चार अभ्यास सत्र होंगे।
कप्तान ने कहा, यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बड़ी टीमों के साथ मुकाबलों से हमें अपनी कमजोरी ढूंढने में मदद मिलेगी जिसे हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए अपने खेल में सुधार कर सकेंगे। हम किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेंगे और हमारा लक्ष्य शीर्ष तीन टीमों में आना रहेगा। यह टूर्नामेंट टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।
20 जून से पांच जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत दस टीमें भाग लेंगी। टीमों को पांच -पांच के दो पूल में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें भारत की मेजबानी में इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाली हॉकी वर्ल्ड लीग के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं टॉप तीन टीमें 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारतीय टीम वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
भारतीय कोच पॉल वान एस ने कहा, यह टीम इस समय काफी बेहतर दिखाई दे रही है और इसने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। टीम का तैयारी शिविर बढ़िया रहा था जिसमें हमने अपनी रणनीतियों और टीम संयोजन पर काम किया था। खिलाड़ी किसी भी पॉजीशन में खेलने के लिए तैयार हैं और उन्होंने नई रणनीतियों को भलीभांति समझा है।
कोच ने कहा, हमें बेल्जियम में कुछ अभ्यास मैच खेलने हैं जिससे हमें वहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी। मैं टीम से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं। पहले कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन से हम आगे की कड़ी चुनौती का सामना कर पाएंगे। मुझे इस टीम से काफी उम्मीदें हैं।
एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय टीम ने अजलान शाह कप में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत को अपने पूल-ए में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, फ्रांस और पोलैंड की चुनौती का सामना करना होगा। भारत का पहला मुकाबला फ्रांस से 20 जून को भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे होगा। (वार्ता)