एक साल के प्रतिबंध के बाद सरिता को राहत

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (18:51 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबा) के लगाए गए एक साल के प्रतिबंध के फैसले पर महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी ने कहा कि वह इससे काफी राहत महसूस कर रही हैं क्योंकि अब उन्हें 2016 के रियो ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा। 
     
 
आईबा ने सरिता पर एक अक्टूबर 2015 तक का एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। सरिता ने इंचियोन एशियाई खेलों में अपने कांस्य पदक ठुकरा दिया था। 
 
आईबा के फैसले पर सरिता ने कहा कि मैं बहुत राहत महसूस कर रही हूं और मुक्केबाजी समुदाय तथा बॉक्सिंग इंडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनकी मदद के कारण ही मैं इतने मुश्किल समय से बाहर निकल पाई। मैं अब और कड़ी मेहनत करूंगी ताकि देश को गौरव दिला सकूं।
      
सरिता ने कहा मुझे इस बात का थोड़ा अफसोस है कि मैं इतने समय रिंग में नहीं उतर पाऊंगी लेकिन मुझे इस बात का भरोसा था कि आईबा मुझे कम से कम सजा देगा। अब मैं 2016 के रियो ओलंपिक में खेल सकूंगी। 
    
महिला मुक्केबाज ने उनका समर्थन करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा मैं खेलमंत्री र्सबानंद सोनोवाल, बॉक्सिंग  इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण, क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और अपने देशवासियों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इतने मुश्किल समय में लगातार मेरा हौंसला बनाए रखा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें