सरिता क्वार्टर फाइनल में, पूनिया का पदक पक्का

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (22:30 IST)
सोफिया। भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने 69वें स्ट्रैंडजा स्मृति मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पहले दिन आज यहां जीत के साथ शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की तो वहीं महिलाओं के 51 किलोग्राम वर्ग में पिंकी जांगड़ा को हार का सामना करना पड़ा।


पूर्व विश्व और एशियाई चैम्पियन सरिता ने इटली की मैनचेस कोंसेहा को 3-2 के खंडित फैसले से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी (51 किग्रा) को हालांकि रोमानिया की मारिया क्लाडिया नेचिता के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा। रोमनियाई खिलाड़ी ने पिंकी को 3-2 के खंडित फैसले से हराया।

इससे पहले आज ड्रॉ की घोषणा के साथ ही सीमा पूनिया पदक पक्का करने में सफल रहीं। पूनिया (81 किग्रा से अधिक) के वजन वर्ग के ड्रॉ में सिर्फ तीन मुक्केबाज हैं जिससे वह सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी मिहेला निकोलोवा से होगा।

एशियाई चैम्पियन और पिछले महीने इंडियन ओपन की स्वर्ण पदक विजेता मैरीकाम (48 किग्रा) एक जीत के साथ टूर्नामेंट में पदक पक्का कर लेंगी। शुरुआती मुकाबले में उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार की रजत पदक विजेता और चार बार की यूरोपीय चैम्पियन रोमानिया की दिग्गज स्टेलुटा दुटा से होगा।

खास बात यह है कि स्टेलुटा को विश्व चैम्पियनशिप के तीनों फाइनल (2006, 2008, 2010) में मैरीकाम ने हराया है। पुरुषों के ड्रॉ में विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता शिव थापा का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के अदिलेट कुरमेतोव से होगा।

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को भी अंतिम आठ में चुनौती पेश करनी है। पिछली बार इस प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (56 किग्रा) अपने अभियान की शुरुआत चीन के शू बोक्सियांग के खिलाफ करेंगे। सिर की चोट के बाद वापसी कर रहे विकास कृष्ण (75 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के मुस्तफा एल धाराबी से भिड़ेंगे।

महिलाओं के अन्य मुकाबले में सोनिया लाठेर (57 किग्रा) के सामने चीन की शू जिचुन की चुनौती होगी। यूरोपीय मुक्केबाजी कैलेन्डर के इस सालाना टूर्नामेंट में दुनियाभर से 94 महिला और 143 पुरुष मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी