सौरभ वर्मा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारकर अमेरिकी ओपन से बाहर

रविवार, 14 जुलाई 2019 (15:36 IST)
फुलर्टन (अमेरिका)। सौरभ वर्मा के यहां रविवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड के तानोंगसाक सेंसोमबूनसुक से हारने के बाद भारत का अभियान अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में समाप्त हो गया।
 
दुनिया के 43 नंबर के खिलाड़ी सौरभ महज 39 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के खिलाड़ी से 9-21, 18-21 से हार गए। सौरभ पहले गेम में जूझते नजर आए लेकिन दूसरे गेम में हारने से पहले उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की।
 
अन्य भारतीयों में पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय, अजय जयराम और लक्ष्य सेन पहले ही टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी