ताइपे। गत चैम्पियन सौरभ वर्मा कल जब यहां शुरू होने वाले 200,000 डॉलर इनामी राशि के चीनी ताइपे ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे तो उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
मुंबई के हर्षील दानी हांगकांग के ली चाक वाई, कातर्किेय गुलशन कुमार स्थानीय खिलाड़ी शिह कुएई चुन और सिद्धार्थ ठाकुर थाईलैंड सुपानयु अविहिंगसानोन से भिड़ेंगे। हेमंत एम गौड़ा दसवें वरीय सुएह सुआन यि के जबकि हर्षित अग्रवाल एक क्वालीफायर के सामने होंगे।