नई दिल्ली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने रविवार को अमेरिका के सालिनास (कैलिफोर्निया) में पैट यंग्स थ्रोअर्स क्लासिक 2016 प्रतियोगिता में 62.62 मीटर के प्रयास से सोने का तमगा जीतते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।