टॉप सीड सेलेना को हालांकि गर्ल्स सिंगल्स स्वर्ण जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सेमीफाइनल में सेलेना का सामना मरियम अल्होडेवी से हुआ। सेरेना ने यह मैच 4-3 से जीता। इसके बाद फाइनल में सेलेना का सामना दूसरी वरीय मार्वा अल्होडेडी से हुआ। सेलेना ने यह मैच भी 4-3 (11-5, 12-10, 8-11, 6-11, 11-3, 6-11, 11-4) से अपने नाम किया।
इसके बाद सेलेना ने नाइजीरिया की इस्टर ओरीबामीस के साथ खेलते हुए डबल्स खिताब जीता। फाइनल में सेलेना और इस्टर ने मिस्र की फारिदा बाडावे और ग्रीस की मालामातेरिना पापादिमित्रिओयू को 3-2 (11-8, 12-10, 9- 11, 8-11, 11-9) से हराया।
सेमीफाइनल में सेलेना और इस्टर ने शानदार खेल दिखाते हुए मिस्र की सारा अबोसेत्ता और ट्यूनिशिया की अबीर हज साराह को 3-2 (11-7, 4-11, 13-11, 9-11, 12-10) से हराया था। (वार्ता)