विम्बल्डन में 'सेल्फी स्टिक' पर प्रतिबंध

रविवार, 26 अप्रैल 2015 (19:49 IST)
लंदन। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भले ही सेल्फी खींचने को लेकर काफी उत्साह देखा जाता हो लेकिन  विम्बल्डन इसे अधिक तवज्जो देने के मूड में नहीं है और उसने इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के  दौरान ‘सेल्फी स्टिक’ पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने इस वार्षिक ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान प्रतिबंधित  चीजों की सूची में ‘सेल्फी स्टिक’ को भी शामिल किया है। ‘सेल्फी स्टिक’ धातु की बनी डंडी होती है, जो  40 इंच तक लंबी की जा सकती है।
 
इसके साथ स्मार्टफोन या कैमरे को जोड़कर फोटो खींची जा सकती है। इससे स्वयं की ऐसी फोटो ली जा  सकती है जिसमें अधिक लोग शामिल हों और साथ ही बैकग्राउंड भी अधिक शामिल किया जा सकता है।
 
एईएलटीसी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा इससे होने वाली परेशानी के कारण है। लेकिन मुख्य रूप से ऐसा  इसलिए है कि इससे दर्शकों के मजे में हस्तक्षेप होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की संभावना है कि  अगर आप ऐसी चीज के साथ घूम रहे हो तो आप किसी की आंख को नुकसान पहुंचा सकते हो। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें