फीफा प्रमुख ब्लेटर पर निलंबन की तलवार

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (11:51 IST)
ज्यूरिख। फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लेटर पर 90 दिनों के अस्थायी निलंबन की तलवार लटक रही है। फीफा के नैतिक आयोग ने अध्यक्ष पर निलंबन की अनुशंसा की है और इस पर आधिकारिक फैसला लिया जाना बाकी है। 
  
79 वर्षीय ब्लेटर के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की गई है। उन पर फुटबॉल की वैश्विक संस्था के नुकसानदायक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी को गैर वाजिब भुगतान करने का आरोप है। ब्लेटर ने किसी भी प्रकार की गलत कार्रवाई करने के आरोपों से इनकार किया है।
   
प्लातिनी ने भी इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह यह पैमेंट उनका वाजिब हर्जाना है, जो उन्हें ब्लेटर के मार्गदर्शन में 9 वर्षों तक काम करने के एवज में मिला है। फीफा की एथिक्स कमेटी ने इस अस्थायी निलंबन की सिफारिश की है और इस पर अंतिम निर्णय गुरुवार को कमेटी के प्रमुख हैंस जोआकिम एकहर्ट द्वारा लिया जाएगा।
  
नैतिक आयोग की बैठक सोमवार से चल रही है लेकिन अभी तक 60 वर्षीय प्लातिनी के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।  (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें