खबरों के अनुसार, सेरेना और ओहेनियन का दो साल से भी अधिक समय से अफेयर चल रहा था। सेरेना दो महीने पहले ही एक बेटी की मांग बनी थीं। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी। सेरेना के ब्वॉयफ्रेंड ओहेनियन रेडिट के सह-संस्थापक हैं।
लुसियाना के कंटेंपरेरी आर्ट सेंटर में हुए इस शादी समारोह को 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' का नाम दिया गया था। समारोह को यादगार बनाने के लिए ऐतिहासिक आर्ट सेंटर का मुख्य अहाता सुगंध वाले फूलों और क्रिस्टल से सजाया गया था। शादी समारोह में किम करदाशियां, वीनस विलियम्स, बियोंसे समेत करीब 250 लोगों ने शिरकत की।
खबरों के अनुसार, मेहमानों को शादी में मोबाइल फोन लाने के लिए मना किया गया था। इसके अलावा विवाह स्थल न्यू ओर्लांस के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था। कोच पैट्रिक मौरातोग्लू ने इंस्टाग्राम पर 21 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना को शादी की बधाई दी। (वार्ता)