सेरेना ने हालेप को हराकर 24वें ग्रैंडस्लैम की तरफ कदम बढाया

सोमवार, 21 जनवरी 2019 (17:47 IST)
मेलबर्न। सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में सोमवार को यहां शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को तीन सेट चले मुकाबले में हारकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
 
 
करियर में अब तक 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हालेप को 6-1, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। 
 
इस जीत के साथ ही सेरेना ने मार्गेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी की ओर कदम बढ़ा दी है। क्वार्टर फाइनल में उन्हें चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा से भिड़ना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी