सेरेना संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद तीसरे दौर में, नडाल भी जीते

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (17:29 IST)
न्यूयार्क। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि रफेल नडाल भी अगले दौर में पहुंच गए।
स्टेफी ग्राफ (1988) के बाद पहला कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश में जुटी सेरेना ने 110वीं रैंकिंग वाली डच क्वालीफायर किकि बर्टेंस को 7-6, 6-3 से हराया। सेरेना ने 34 सहज गलतियां और 10 डबलफाल्ट किए।
 
सेरेना ने कहा,'मैं काफी आराम से खेल रही थी लेकिन यह मुकाबला कठिन था। उम्मीद है कि मैं फिर लय हासिल कर लूंगी।' सेरेना का सामना अब अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स से होगा जिसने हमवतन कोको वांडेवेगे को 
6-2, 6-1 से हराया।
 
पुरूष वर्ग में स्पेन के आठवीं वरीयता प्राप्त 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 7-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइनल में नडाल से हो सकता है।
 
गत चैम्पियन मारिन सिलिच और सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर भी अगले दौर में पहुंच गए। क्रोएशिया के नौवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने रूसी क्वालीफायर एवजेनी डोंस्काय को 6-2, 6-3, 7-5 से हराया।
 
स्पेन के फेरर ने 102वीं रैंकिंग वाले सर्बिया के फिलीप क्राजिनोविच को 7-5, 7-5, 7-6 से मात दी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें