सेरेना ने महिला युगल का खिताब भी जीता

रविवार, 10 जुलाई 2016 (13:49 IST)
लंदन। सेरेना विलियम्स ने 7वीं बार विंबलडन चैंपियन बनने और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर महिला युगल खिताब भी जीता।
 
वीनस और सेरेना की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदावा की 5वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर 6ठी बार विंबलडन युगल खिताब जीता। 
 
यह उनका ग्रैंडस्लैम में 14वां युगल खिताब है। ये दोनों बहनें ओवरऑल 23 बार फाइनल में पहुंची हैं जिसमें से 22 बार उन्होंने खिताब हासिल किया। उन्हें 1999 में सैन डियेगो में युगल फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। 
 
सेरेना ने कहा कि विंबलडन में एक और युगल खिताब जीतना शानदार है। वीनस ने कहा कि मैं कोई गलती नहीं करना चाहती थी। सेरेना एकल की ऊर्जा को युगल कोर्ट पर भी लेकर आई। इससे पहले सेरेना ने एंजलिक करबर को 7-5, 6-3 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें