एगुएरो की हैट्रिक से मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल को हराया

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (14:08 IST)
मैनचेस्टर। सर्जियो एगुएरो की हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को आर्सेनल को 3-1 से हराकर प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल की बढ़त को दो अंक तक सीमित कर दिया। 

 
 
एगुएरो ने पहले, 44वें और 61वें मिनट में गोल दागे। आर्सेनल की ओर से एकमात्र गोल लारेंट कोसिलनी ने 11वें मिनट में किया। 
 
इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 25 मैचों में 59 अंक हो गए हैं। लीवरपूल के 61 अंक हैं लेकिन टीम ने एक मैच कम खेला है। आर्सेनल 25 मैचों में 47 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी