शामिनी विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (18:23 IST)
सुझोउ। भारत की शामिनी कुमारेशन ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ  में जगह बना ली।
 
शामिनी ने अपने ग्रुप में स्कॉटलैंड की गिलियन एडवर्ड्स और वेनेजुएला की निनो नेरिदी को हराया।  उसने एडवर्ड्स को 11-7, 9-11, 11-3, 13-11, 8-11, 11-8 से हराया। इसके बाद नेरिदी को  11-7, 11-3, 8-11, 11-3, 7-11, 11-8 से मात दी।
 
मोउमा दास और मनिका बत्रा अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहले ही मुख्य ड्रॉ में जगह बना चुकी हैं।
 
पुरुष एकल क्वालीफिकेशन ग्रुप में जी साथियान और सानिल शेट्टी अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर  अगले चरण में पहुंच गए। साथियान ने संयुक्त अरब अमीरात केए अब्दुल्ला को 11-5, 11-6, 11-4,  11-2 से हराया। इसके बाद सऊदी अरब के ए. अली को 11-8, 11-5, 11-2, 9-11, 11-2 से  शिकस्त दी।
 
सानिल ने ब्रूनेइ के सालेह मोहम्मद को 11-5, 11-7, 10-12, 11-13, 11-1, 11-5 से मात दी।  इसके बाद मैक्सिको के विला रिकाडरे को 11-7, 11-2, 11-4, 11-7 से हराया।
 
शरत कमल और सौम्यजीत घोष पहले ही रैंकिंग के आधार पर मुख्य ड्रॉ में हैं। शरत कमल और जी.  साथियान ने अलियासी अलयास और सालेह मोहम्मद को पहले दौर में 11-4, 11-3, 11-8 से मात  दी, वहीं मोउमा दास और के. शामिनी ने एम. मुइना और निमल फातिमात को 11-4, 11-3, 11-3  से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें