शारापोवा पर 15 महीने का प्रतिबंध समाप्त होने के 2 सप्ताह बाद मैड्रिड ओपन खेला जाना है, ऐसे में रूसी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। उन्होंने स्वयं इस बात को स्वीकारा था, हालांकि सफाई दी थी कि उन्होंने ऐसा जान-बूझकर नहीं किया था।