पूर्व एशियाई चैम्पियन और दो बार के ओलंपियन ने विवादास्पद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अखिल भारतीय पुलिस के अशोक को 5-0 से हराया। हालांकि अशोक ने स्थानीय प्रबल दावेदार को हेडबट किया, जिससे 23 वर्षीय शिव के माथे से खून निकलने लगा। हालांकि वे जीत दर्ज करने में सफल रहे, लेकिन उन्हें सीधे डॉक्टर के पास ले जाया गया। शिव ने हालांकि कहा कि वे कल भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिन्होंने खून निकलने के बावजूद तीन राउंड पूरे किए।
दिन का एकमात्र उलटफेर दो बार के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन जसवीर सिंह (91 किग्रा) के हारने का रहा जो मध्यप्रदेश के गौरव से हार गए। आंध्रप्रदेश और हरियाणा ने अपने मुक्केबाजों क्रमश: दुर्गा राव (60 किग्रा) और आशीष (64 किग्रा) के हारने के फैसले के खिलाफ विरोध किया। दुर्गा राव विकास मलिक से जबकि आशीष रोहित टोकस से हार गए।