एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉंज मेडल जीतकर एक और निशानेबाज ने पाया पेरिस ओलंपिक का टिकिट
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (16:29 IST)
भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला ने सोमवार को एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया।दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चली रही स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेल 2018 के चैंपियन अनीश भानवाला ने आज फाइनल में जापान के दाई योशियोका से शूट-ऑफ हारने से पहले 28/35 का स्कोर किया। दाई योशियोका ने 33/40 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। दक्षिण कोरिया के ली गुनह्योक ने 34/40 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
क्वालिफिकेशन राउंड में अनीश भानवाला 588 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए जगह बनाई। भावेश शेखावत ने केवल रैंकिंग अंक (RPO) के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए 584 अंक हासिल करते हुए छठा स्थान हासिल किया। विजयवीर सिद्धू 581 के साथ 10वें स्थान पर रहे और उनके बाद गुरप्रीत सिंह (577) और आदर्श सिंह (570) क्रमशः 15वें और 25वें स्थान पर रहे।अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह के संयुक्त स्कोर 1739 ने भी भारत को चीन (1758) और दक्षिण कोरिया (1748) के बाद कांस्य पदक जीतने में मदद की।
जोरावर सिंह संधू क्वालीफाइंग राउंड में 119 का स्कोर बनाकर 54 खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने छह निशानेबाजों के पुरुष ट्रैप फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, 46 वर्षीय अनुभवी भारतीय खिलाड़ी फाइनल में बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे।वहीं लक्ष्य 113 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे और उनके बाद पृथ्वीराज टोंडाइमान (111) और किनान चेनाई (111) क्रमशः 16वें और 17वें स्थान पर रहे। पिछले साल पुरुष ट्रैप में भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भौनीश मेंदीरत्ता 110 अंकों के साथ 22 वें स्थान पर थे। लक्ष्य और भौनीश मेंदीरत्ता आरपीओ के तहत प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।
Anish Bhanwala secured a Paris 2024 Olympics quota for India after scoring 588/600 in the qualification round at the Asian Shooting Championships 2023.
ज़ोरावर सिंह संधू, पृथ्वीराज टोंडाइमन और किनान चेनाई के 341 के संयुक्त स्कोर ने भारत को रजत पदक जीतने में मदद की। कतर (344) और ईरान (340) ने क्रमशः स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटा हासिल किया था, और शगुन चौधरी, दोनों ही आरपीओ निशानेबाजों के रूप में खेल रही थीं। वे क्रमशः 108 और 107 का स्कोर हासिल करते हुए सातवें और आठवें स्थान पर रहीं। प्रीति रजक 103 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जिससे उन्हें कुल मिलाकर 10वां स्थान मिला। 31 निशानेबाजों में मनीषा कीर (98) और सबीरा हारिस (94) क्रमश: 17वें और 21वें स्थान पर रहीं।(एजेंसी)