अगर वे खिताब जीत जाते हैं तो वे विश्व गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा गोल्फर बन जाएंगे। इससे पहले पैट्रिक रीड ने 23 साल की उम्र में 2014 में यह खिताब हासिल किया था। वे इस तरह 42 बार के पीजीए टूर विजेता फिल मिकेलसन (65), टायरेल हैटन (64), सर्गियो गार्सिया (69) और राफा काबरेरा बेलो (69) पर बढ़त बनाए हैं।