शुभंकर शर्मा संयुक्त 34वें स्थान पर, वीसबर्गर ने जीता दूसरा यूरोपीय टूर खिताब

सोमवार, 15 जुलाई 2019 (18:48 IST)
नॉर्थ बेरविक। भारत के शुभंकर शर्मा आखिरी दौर में 67 का स्कोर करके एबेरदीन स्टैंडर्ड इंवेस्टमेंट्स स्कॉटिश ओपन में रोरी मैकलराय और गत चैंपियन ब्रेंडन स्टोन के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर रहे। 
 
बर्नड वीसबर्गर ने इस साल में दूसरा यूरोपीय टूर खिताब जीता। रोलैक्स सीरिज में यह उनकी पहली जीत है। उन्होंने बेंजामिन हर्बर्ट को पछाड़ा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी