पारिख ने टूर्नामेंट में पहला शतक ब्रेक भी लगाया। उन्होंने शुरू में 147 की शुरुआती बढ़त के बाद 17 अंक से जीत दर्ज की। पीटर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन पारिख उनसे ज्यादा मजबूत साबित हुए। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी और गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने हमवतन एस शंकर राव पर 390 अंक से आसान जीत दर्ज की।