महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दिन टूर्नामेंट में 6ठी वरीय कोंटा ने सेंटर कोर्ट पर ब्रिटेन का झंडा बुलंद रखते हुए दूसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को 3 सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 7-6, 6-4 से हराकर पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बना ली।
महिलाओं के अन्य अंतिम 8 के मुकाबलों में 10वीं सीड अमेरिका की वीनस विलियम्स ने फ्रेंच ओपन चैंपियन लात्विया की जेलेना ओस्तापेंका को 6-3, 7-5 से लगातार सेटों में हराया जबकि 14वीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने 7वीं वरीय रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा को उलटफेर का शिकार बनाते हुए लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मुगुरुजा के सामने अब गैरवरीय स्लोवाकिया की मैगाडेलेना रिबारीकोवा की चुनौती रहेगी जिन्होंने अमेरिका की कोको वेंडेवेगे को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। यह मैच वर्षा के कारण काफी देर टालना पड़ा था जिसके बाद रिबारीकोवा ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बना ली। (वार्ता)