बासेल। भारत की 'शटल परी' पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। स्वर्ण पदक के लिए खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंधू ने जापान की निजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं। वे लगातार तीसरी बार विश्व बैडमिंटन फाइनल में पहुंची हैं।
ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने इस जीत के साथ ही निजोमी ओकुहारा से 2017 में हुई हार का बदला भी चुकता कर लिया। पूरे देश के लिए रविवार का दिन गौरव के रूप में दर्ज हो गया, जब भारत की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मैडल अपने गले में पहना।