बर्लिन। रूस में हुए 2014 सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में लिए गए खिलाड़ियों के नमूनों को अब पांच वर्ष तक सुरक्षित रखने का फैसला किया गया है और इसे 2022 तक रखा जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आईओसी बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 में लिए गए खिलाड़ियों के नमूनों की जांच कर रहा है। इसके अलावा 2010 वैंकूवर और 2014 सोच्चि ओलंपिक खेलों के नमूनों की भी दोबारा से जांच हो रही है।
वैश्विक संस्था ने अब तक 100 से अधिक नमूनों को पॉजिटिव पाया है और कई खिलाड़ियों से उनके पदकों को वापस ले लिया गया है। इसके अलावा सोच्चि ओलंपिक में भी भाग लेने वाले 28 खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। आईओसी ने दिसंबर में माना था कि सोच्चि में भी काफी बड़े पैमाने पर डोपिंग की गई थी।
आईओसी प्रवक्ता ने कहा, आईओसी सोच्चि, वैंकूवर और लंदन में लिए गए नमूनों को और कुछ वर्षों तक सुरक्षित रखना चाहता है और उसके लिए उसके पास योजना है। हम विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नमूनों की जांच को 2022 तक जारी रखेंगे। (वार्ता)