सोमदेव बैंकॉक ओपन से बाहर

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:55 IST)
बैंकॉक। भारत के सोमदेव देववर्मन क्वार्टर फाइनल में ती चेन के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद  एटीपी बैंकॉक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने ताइपै के 6ठी वरीय खिलाड़ी को पहले सेट में एक भी गेम नहीं  जीतने दिया लेकिन आखिर में उन्हें 2 घंटे 22 मिनट तक चले मैच में 6-0, 5-7, 3-6 से हार का  सामना करना पड़ा।
 
सोमदेव ने चेन की तुलना में 2 अंक अधिक जीते लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस  भारतीय को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 1460 अमेरिकी डॉलर और 15 अंक मिले।
 
सोमदेव की हार के साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। वे पुरुष युगल में ताइपै  के अपने जोड़ीदार जिम्मी वांग के साथ पहले दौर में हार गए थे।
 
रामकुमार रामनाथन एकल और युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे जबकि एन. श्रीराम बालाजी  एकल के दूसरे दौर में हार गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें