वर्मा बंधु पहुंचे 'बिट्बर्गर ओपन' के प्री क्वार्टर फाइनल में

गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (18:21 IST)
सारब्रुकन (जर्मनी)। वर्मा बंधु (सौरभ और समीर) और रूथविका शिवानी गाडे ने यहां 120,000 डॉलर ईनामी राशि के बिट्सबर्गर ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष एकल और महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
सौरभ ने 14वें वरीय चीन के जुए सोंग के रिटायर होने से तीसरे दौर में प्रवेश किया। चीनी खिलाड़ी शुरुआती गेम में 9-16 से पिछड़ रहा था। चीनी ताइपे ओपन का विजेता अब अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय अहसान मौलाना मुस्तफा से भिड़ेगा।
 
उनके छोटे भाई और 12वें वरीय समीर ने फिनलैंड के एतु हेनो को 30 मिनट में 21-10, 21-16 से शिकस्त दी और उनका सामना स्काटलैंड के किरान मेरिलीज से होगा।
 
महिलाओं के एकल में रूथविका ने नीदरलैंड की सोराया डि विश्च एजबर्गन को एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-13 से पराजित किया। अब वह चीन की शीर्ष वरीय ही बिंगजाओ से भिड़ेंगी जिन्होंने ओलंपिक रजत पदकधारी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को शिकस्त दी।
 
भारत की प्राजक्ता सांवत और उनकी जोड़ीदार मलेशिया की जि किंग ली ने डेनमार्क की जूली फिने इपसेन और रिके सोबी हैनसन को 49 मिनट तक चले महिला युगल मैच में 22-20, 17-21, 21-15 से पराजित किया, अब उनका सामना चीन की शीर्ष वरीय चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी से होगा।
 
तनवी लैड महिला एकल में जबकि अक्षय देवालकर और तरुण कोना पुरुष युगल के पहले दौर में बाहर हो गए। प्राजक्ता और मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन मिश्रित युगल में अपने अभियान की शुरुआत आंदर्स स्कारूप रसमुसेन और डेनमार्क की माइकेन फ्रुअरगार्ड के खिलाफ करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें