व्लादिवोस्तोक। आठवीं सीड भारत के सौरभ वर्मा ने जबरदस्त वापसी करते हुए गैर वरीय जापान के कोकी वतान्बे को रविवार को एक घंटे के संघर्ष में 18-21 21-12 21-17 से पराजित कर 75000 डॉलर के रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीत लिया।