दक्षिण अफ्रीका ने भारत से जीती गोल्फ टेस्ट सीरीज

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (14:48 IST)
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका ने रॉयल कोलकाता गोल्फ क्लब में भारत से पहली गोल्फ टेस्ट सीरीज जीत ली। दक्षिण अफ्रीका के 11.5 अंक रहे जबकि मेजबान भारत के 4.5 अंक रहे।

 
सीरीज में सोमवार का स्कोर 6-2 से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा, हालांकि दिन के तीनों  मुकाबले नजदीक ही रहे। दक्षिण अफ्रीका के गेरलू रॉक्स ने 12 होल पर 5 अंडर का स्कोर किया और वह दिन के स्टार रहे। 
 
टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरफ से सिमरजीत सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने सभी मैच जीते। सिमरजीत ने भारत के 4.5 अंकों में से 3 अंक जुटाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें