समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्य सरकारों ने नामांकन के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त हो जाने के बाद इनके नाम भेजे थे, इसीलिए इनके नामांकन खारिज हुए। दुती चंद के मामले में समय सीमा तो समाप्त हो ही गई थी साथ ही मेडलों की संख्या भी रैंकिंग के क्रम में नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि हरभजन ने भारत की ओर से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हासिल किए जबकि वनडे में उनके नाम 269 विकेट हैं। टी 20 क्रिकेट में भी वह 21 विकेट हासिल कर चुके हैं।