मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आईओए प्रकरण को देखते हुए खेलमंत्री विजय गोयल ने एक समिति गठित करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता सचिव (खेल) करेंगे, जो राष्ट्रीय खेल विकास संहिता और खेल महासंघों के काम करने के तरीके में सुधार के लिए सुझाव देगी। यह समिति एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। इस समय मंत्रालय में इंजेती श्रीनिवास खेल सचिव हैं।