फेंको तो ऐसा फेंको, सहवाग से लेकर SAI तक ऐसे मिले नीरज चोपड़ा को बधाई संदेश

सोमवार, 28 अगस्त 2023 (14:13 IST)
बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को समूचे खेल जगत और नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में कल देर रात पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता । वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

Immense pride watching Neeraj Chopra soar to victory at the World Championships in Budapest! Your dedication and hard work are an inspiration to all. Congratulations, World Champion @Neeraj_chopra1 !  India shines brighter with stars like you.

— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 28, 2023
अभिनव बिंद्रा : बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत दर्ज करने देखकर अपार गर्व का अनुभव हुआ। तुम्हारी प्रतिबद्धता और परिश्रम सभी के लिये मिसाल है। बधाई हो विश्व चैम्पियन। आपके जैसे सितारों के रहते भारत और चमक रहा है।’’

Congratulations @Neeraj_chopra1 on winning the gold at the World Athletics Championship! May you continue to have the golden touch and bring more laurels for our country. Blessings always!@WeAreTeamIndia https://t.co/ZuSAlYSoJ1

— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) August 28, 2023
महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पी टी उषा : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। आप इस गोल्डन टच के साथ देश के लिये आगे भी उपलब्धियां हासिल करते रहे । हमेशा आशीष।’’

विश्व एथलेटिक्स : ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक में विश्व चैम्पियन बना। नीरज चोपड़ा ने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ पिछले साल के रजत को बुडापेस्ट में चमचमाते स्वर्ण में बदला।

Fenkon toh aise fenko ki chaar log bole Kya fekta hai yaar.

88.17 mtr door Bhaala phenka and a World Athletics Championship Gold for our Champion #NeerajChopra . The mega run continues .pic.twitter.com/9TOFl4P6uM

— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2023
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग : फेंको तो ऐसे फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंका है यार । 88 . 17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता । जीत का सिलसिला जारी है ।’’

भारतीय सेना : भारतीय सेना सूबेदार नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देती है ।

Chopra at the ! Raises the bar too high at the #World #Athletics Championships

's star performer, @Neeraj_chopra1 upgrades his position tochanging the course of history and time with best throw of 88.17

With this, the #TOPSchemeAthlete becomes the t ever an to… pic.twitter.com/4BTxOmymjT

— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2023
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने ऊंचे मानक कायम किये ।उन्होंने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास का रूख बदलते हुए स्वर्ण पदक जीता । इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए । एक समय पर विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी । सलाम नीरज चोपड़ा । ’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी