खेल मंत्री मांडविया ने बधिर खिलाड़ियों के साथ समान रवैया अपनाने का आश्वासन दिया

WD Sports Desk

सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:31 IST)
10th Asia Pacific Deaf Games in Kuala Lumpur : खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कुआलालंपुर में 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई देते हुए सोमवार को यहां आश्वासन दिया कि बधिर खिलाड़ियों के साथ भी अन्य खिलाड़ियों की तरह समान व्यवहार किया जाएगा।
 
भारत ने एक से आठ दिसंबर तक आयोजित किए गए खेलों में 68 खिलाड़ियों को भेजा था, जिन्होंने आठ स्वर्ण, 18 रजत और 29 कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में कुल 21 देशों ने भाग लिया था तथा भारत कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रहा।
 
मांडविया ने अपने आवास पर दल के लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘मैं देश को गौरवान्वित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। 55 पदक जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। यह शानदार प्रदर्शन है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को हमारे पैरा खिलाड़ियों और ओलिंपिक खिलाड़ियों की तरह समान व्यवहार और सहायता का आश्वासन देता हूं। मैं आपको समान सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। यह मेरा वादा है।’’  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी