फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, सेरेना महिलाओं में सबसे अधिक कमाई करने वाली खिलाड़ी हैं। अमेरिकी खिलाड़ी ने इस मामले में एक समय उनसे आगे रहीं और फिलहाल डोपिंग आरोपों के कारण अस्थाई निलंबन झेल रहीं शारापोवा को पीछे छोड़ दिया है। मैगजीन ने बताया कि सेरेना की पिछले 12 महीने में इनामी राशि और मैदान के बाहर होने वाली कमाई करीब 2.89 करोड़ डॉलर के करीब है।
शारापोवा कमाई के मामले में महिला एथलीटों में पिछले लंबे अर्से से सबसे आगे थीं लेकिन डोपिंग में नाम आने के बाद उनकी प्रायोजन से होने वाली कमाई में कमी आई है, हालांकि वे अभी भी 2.19 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इनमें पोलैंड की एग्निज्स्का रदवांस्का(1.02 करोड़) पांचवें, डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाका (80 लाख डॉलर), फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा (76 लाख), सर्बिया की एना इवानोविच(74 लाख), बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका (66 लाख) और कनाडा की युजिनी बुकार्ड (62 लाख डॉलर) हैं। (वार्ता)