श्रीकांत को एक पायदान का फायदा हुआ, वह 13वें स्थान पर पहुंच गये जबकि जयराम ने तीन पायदान की छलांग लगायी है, जिससे वह 21वें स्थान पर पहुंच गए लेकिन स्विस ओपन विजेता एच एस प्रणय एक पायदान के नुकसान से 23वें स्थान पर खिसक गए।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पी कश्यप चोट के कारण मलेशियाई ओपन में नहीं खेले थे, उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने महिला एकल रैंकिंग में क्रमश: अपना आठवां और 10वां स्थान कायम रखा है।