बीडब्ल्यूएफ की ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने 5 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वे 52,096 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पुरुष एकल के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में केवल श्रीकांत ही भारतीय खिलाड़ी हैं।
घुटने की सर्जरी से उबरने में जुटीं साइना 3 स्थान के सुधार के बाद महिला एकल रैंकिंग में अब 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रहीं सिन्धु भी 2 स्थान के सुधार के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दोनों ही महिला खिलाड़ियों को मौजूदा टूर्नामेंटों में नहीं खेलने के बावजूद रैंकिंग में फायदा मिला है।
इस बीच पुरुष एकल रैंकिंग में अजय जयराम 9 स्थान गिरकर 27वें स्थान पर खिसक गए हैं। शुक्रवार को ही जयराम कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे, वहीं एचएस प्रणय और बी. साई प्रणीत अपने अपने 31वें और 35वें स्थान पर बरकरार हैं। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा 1 स्थान के सुधार के साथ 40वें नंबर पर हैं।