एसएसपी चौरसिया के दम पर भारत की उम्मीदें कायम

शनिवार, 11 मार्च 2017 (23:49 IST)
गुड़गांव। गत चैंपियन एसएसपी चौरसिया ने खुद को संयुक्त बढ़त में बनाए रखते हुए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 17.50 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट में खिताब की भारतीय उम्मीदें कायम रखीं। 
          
टूर्नामेंट में शनिवार को तीसरा राउंड पूरा नहीं हो सका। चौरसिया, स्पेन के कार्लोस पिगेम और इंग्लैंड के एडी पैपरेल तीसरे राउंड में 11 होल की समाप्ति तक छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

खराब रोशनी के कारण तीसरे राउंड का खेल पूरा नहीं हो पाया। रविवार को सुबह सात बजे तीसरा राउंड शुरू होगा और इस राउंड के समाप्त होने के बाद ही अंतिम राउंड शुरू हो पाएगा।
         
38 वर्षीय चौरसिया ने तीसरे राउंड में 11 होल तक दो बर्डी खेली और एक बोगी मारी। चौरसिया के पास अपना खिताब बचाने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, मैं अपने उसी गेम प्लान पर डटा रहा जो मैंने पहले दो राउंड में रखा था। मुझे खुशी है कि मैं अपनी योजना में अब तक कामयाब रहा हूं, हालांकि मैंने तीसरे राउंड में एक बोगी मार दी, लेकिन इस कोर्स पर कुछ गलतियां होना स्वाभाविक है और बर्डी आसानी से नहीं मिल रही हैं।
        
देश के नंबर एक गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी तीसरे राउंड में 16 होल तक तीन अंडर के स्कोर पर हैं और दो ओवर के स्कोर के साथ दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। शुभंकर शर्मा और चिराग कुमार ने एक अंडर-71 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर तीन ओवर 219 है।
 
अन्य प्रमुख भारतीय गोल्फरों में अर्जुन अटवाल 14 होल तक पार स्कोर पर हैं और उनका छह ओवर का स्कोर है। एस चिकारंगप्पा ने 75 का राउंड खेला और उनका स्कोर सात ओवर 223 है। तीन बार के चैंपियन ज्योति रंधावा 17 होल तक छह ओवर के स्कोर पर हैं और उनका अभी तक का कुल स्कोर सात ओवर है। गगनजीत भुल्लर 76 का कार्ड खेलने के बाद आठ ओवर 224 के स्कोर पर हैं। राशिद खान 16 होल तक सात ओवर के स्कोर पर हैं और उनका स्कोर 12 ओवर पहुंच चुका है।
                  
सुबह दूसरा राउंड पूरा होने के बाद कट छह ओवर 150 के स्कोर पर लगाया गया और 15 भारतीयों सहित 69 गोल्फर कट पार करने में सफल रहे। कट से चूकने वाले भारतीय गोल्फरों में से शिव कपूर (151), मुकेश कुमार (152), राहिल गंगजी (156), पूर्व चैंपियन फिरोज अली मुल्ला (157), सी मुनियप्पा (169) और स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह (169) शामिल हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें