विंबलडन: वावरिंका उलटफेर का शिकार, नडाल दूसरे दौर में

मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (12:50 IST)
लंदन। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्‍जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका की विंबलडन उम्मीदों को पहले ही दौर में पदार्पण खिलाड़ी रूस के डानिल मेदवेदेव ने चकनाचूर कर दिया। लेकिन फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और महिला चैंपियन लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
       
विंबलडन में पहली बार खेलने उतरे मेदवेदेव ने पुरुष एकल के पहले ही राउंड में पांचवीं सीड वावरिंका को यहां सेंटर कोर्ट पर 6-4, 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। 21 वर्षीय रूसी खिलाड़ी कुल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लेम में खेल रहे हैं। विश्व में 46वीं रैंकिंग के मेदवेदेव स्विस खिलाड़ी से रैंकिंग के लिहाज से 43 स्थान नीचे हैं लेकिन उन्होंने मैच में पूरी ऊर्जा के साथ खेल दिखाया, जबकि वावरिंका घुटने की चोट से परेशान दिखे। 
 
हालांकि मैच में तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की और पहले तीन गेमों में केवल दो अंक गंवाए, लेकिन मेदेवेदेव ने पहले सेट के पांचवें गेम में वावरिंका की सर्विस ब्रेक कर दी और दो और ब्रेक अंक हासिल किए। 32 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरा सेट फिर 6-3 से जीत मैच में वापसी की लेकिन इसके बाद वावरिंका तीसरा और चौथा सेट हार कर मैच गंवा बैठे। आखिरी सेट में मेदवेदेव ने दो बार वावरिंका की सर्विस भी ब्रेक की और दो घंटे 12 मिनट में मैच जीता।
 
पहले ही दौर में इस बड़े उलटफेर से इतर चौथी सीड नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलिमैन को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। अन्य वरीय खिलाड़ियों में गैर वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी अल्जाज़ बेडेने ने 21वीं वरीय क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को मैराथन मैच में 6-7,  7-6, 6-7, 7-6, 8-6 से हराकर पहला मैच जीता। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें