यू मुंबा ने शुरुआत से तेज खेल दिखाते हुए लगातार बंगाल पर दबाव बनाए रखा। यू मुंबा ने जहां 10वें मिनट तक अपनी बढ़त 11-3 की कर दी, वहीं पहले हाफ की समाप्ति तक 16-9 के स्कोर के साथ 7 अंकों की बढ़त रखी। यू मुंबा ने रेड से जहां 11 अंक हासिल किए, वहीं डिफेस से 13 अंक जुटाए।
विजेता टीम ने दूसरे हाफ में भी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंक बटोरते हुए 26-18 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यू मुंबा की तरफ से रिषांक डेवडिगा ने सर्वाधिक 5 अंक बटोरे, वहीं राकेश कुमार और सुरजीत ने 4-4 अंक जुटाए। कप्तान अनूप कुमार ने भी 3 अंक हासिल किए।