निशानेबाजी में एमरल्ड को ओवरऑल चैंपियनशिप

गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (00:03 IST)
इंदौर। 20वीं म.प्र. राज्य तथा 16वीं इंटर स्कूल निशानेबाजी स्पर्धा में मेजबान एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया।
 
एमरल्ड के खिलाड़ियों ने सात दिन चली इस स्पर्धा में कुल 28 स्वर्ण, 18 रजत तथा 11 कांस्य पदक जीत कर पहला स्थान अर्जित किया। दूसरे स्थान पर डेली कॉलेज का दल रहा जबकि तृतीय स्थान पर म.प्र. शूटिंग अकादमी की टीम रही। 
 
स्पर्धा के अंतिम दिन विभिन्न वर्गो में मिहिका पूरे, अनिल कुमार, के.एस. भदौरिया, मीरा झालानी, भव्य गायकवाड़, सांची अग्रवाल, वामिल जाजू, शुभम साल्वी, निकिता सोमानी, सपना सोनवने, शुभम पाटीदार, इशिता शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते।
 
स्पर्धा के पुरस्कार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मैंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह, बीएसएफ के डीआईजी श्री ताम्बे, एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह, म.प्र. राइफल संघ के राकेश गुप्ता व डी.के. शुक्ला के आतिथ्य में वितरित किए गए। संचालन ताहिल लालवानी, आर्ची मिश्रा ने किया तथा आभार प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने माना। 
 
यह स्पर्धा म.प्र. राइफल संघ के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के सात सौ निशानेबाजों ने अपनी चुनौती पेश की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें