इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने कहा कि यह कथित उल्लंघन जनवरी 2018 में हुआ जब स्टुरिज लीवरपूल से ऋण पर वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन की ओर से खेल रहे थे। लीवरपूल ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 29 साल के स्टुरिज ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने कभी फुटबॉल पर सट्टेबाजी नहीं की।