हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में सुनील ने कहा कि यह अच्छा सुधार है, क्योंकि हम 4 साल पहले करीब 12वें या 13वें स्थान पर काबिज थे। मुझे लगता है कि अगर हम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखें और शुरू से ही सुल्तान अजलान शाह कप से अच्छे परिणाम हासिल कर लें तो हमारे पास अपनी रैंकिंग सुधारने का बहुत बढ़िया मौका होगा।
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया जैसी टीमें शिरकत करेंगी। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से दुनिया की शीर्ष 3 रैंकिंग में पहुंचना है। भारतीय टीम को अगले साल एशिया कप, हॉकी विश्व लीग फाइनल, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप खेलने हैं। (भाषा)