भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम हाल ही में 5वें चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलकर लौटी है। यहां टीम फाइनल में हारकर अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में नियमित कप्तान रानी को आराम दिया गया था, जो अब स्पेन दौरे पर फिर से टीम की कमान संभालेंगी जबकि गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी।
भारतीय रक्षापंक्ति में अनुभवी सुशीला चानू पुखरमबम की भी वापसी हो रही है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेली थीं। उनके साथ सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एका, सुमन देवी, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल जैसी अहम खिलाड़ी होंगी, वहीं भारतीय की फॉरवर्ड पंक्ति में कप्तानी रानी के अतिरिक्त फॉरवर्ड वंदना कटारिया शामिल हैं, जो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रही थीं।