विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर काबिज फ्रिट्ज ने पहले दौर में फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन को 3-6, 7-6, 6-1 से हराया।
उसने कहा कि मुझे याद नहीं कि पहली बार मैंने फेडरर का नाम कब सुना या टीवी पर उसे पहली बार कब देखा लेकिन उसके खिलाफ खेलना अद्भुत होगा। मैं उस दौर में बड़ा हुआ, जब फेडरर का टेनिस पर दबदबा रहा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी उसके खिलाफ खेलूंगा।
अन्य मैचों में रूस के मिखाइल याउजेनी ने 5वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 7-6, 6-3 से हराया। जर्मनी के फ्लोरियन माएर ने सर्बिया के 6ठी वरीयता प्राप्त विक्टर ट्रोइकी को 6-4, 7-6 से मात दी, वहीं 7वीं वरीयता प्राप्त फिलीप कोलश्रेइबेर ने पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-4, 6-1 से हराया। (भाषा)