नौवीं सीड टीम इंडिया के लिए बैडमिंटन की सुपरपावर चीन की चुनौती को पार करना पहले ही मुश्किल माना जा रहा था और दुर्भाग्य से शीर्ष वरीय टीम के सामने भारत कोई अपवाद साबित नहीं हो सका और पुरुष युगल, पुरुष एकल और मिश्रित युगल मैचों में हार झेलने के साथ उसने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 0-3 से गंवा दिया।
पहले मिश्रित युगल मैच में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसैराज रानिकरेड्डी की जोड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की जोड़ी लू काई और हुआंग याकियोंग के खिलाफ कड़ा संघर्ष पेश किया और एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले को तीन सेटों तक खींचा। हालांकि भारतीय जोड़ी को यह मैच 16-21, 21-13, 21-16 से गंवाना पड़ा। (वार्ता)