चीन की अनुभवी जोड़ी ने पहले मैच में अश्विनी और सात्विकसाइराज को 16-21, 21-13, 21-16 से 1 घंटे और 3 मिनट में हराकर अपनी टीम को विजई शुरुआत दिलाई। के. श्रीकांत के सामने इसके बाद ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग की चुनौती थी और भारतीय खिलाड़ी को कुछ चुनौती पेश करने के बावजूद पुरुष एकल मुकाबले में 48 मिनट में 16-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया।