भारत को लगातार 4 मैच जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत के 5 मैचों से 12 अंक रहे और उसने 6 टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। ब्रिटेन की 5 मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसने 10 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत और ब्रिटेन का 13 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में मुकाबला होगा।