नागल ने दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी को दो घंटे और 21 मिनट में 6-2, 3-6, 6-4 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने इस दौरान 11 में से नौ ब्रेक प्वाइंट बचाए। पिछले तीन मौकों पर नागल को 32 साल के एड्रियन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि हाल में मुझे यहां चैलेंजर में भी उसके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मैं जिस तरह से खेला उससे काफी खुश हूं। नागल ने कहा कि पिछले तीन चार महीने में मैं सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहा हूं। मुझे 2018 सत्र में भी यह लय जारी रखने की उम्मीद है। मुझे चैलेंजर और टूर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। (भाषा)